PURNIA NEWS : लावारिस पशुओं की सूचना पर सक्रिय हुआ प्रशासन, डीएम के निर्देश पर टेटगामा टोला में पहुंची पशुपालन टीम
PURNIA NEWS : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के टेटगामा टोला में लावारिस पशुओं के भूखे रहने की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर डॉ. चंद्र शेखर आजाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पशुओं की स्थिति की जांच की। जांच में पाया गया कि कुछ पशुपालक अपने पशुओं को लावारिस छोड़ कर चले गए थे।
पशुपालन विभाग द्वारा सभी भूखे पशुओं को चारा उपलब्ध कराया गया और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही पशुओं की देखभाल के लिए मौके पर मजदूरों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और संवेदनशीलता दिखाने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
Post Views: 2