PURNIA NEWS : टेटगामा टोला में लावारिस पशुओं की देखभाल को लेकर प्रशासन तत्पर, डीएम के निर्देश पर हुई त्वरित व्यवस्था
PURNIA NEWS : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के टेटगामा टोला में लावारिस पशुओं के भूखे रहने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार) के निर्देश एवं मार्गदर्शन में आमजन से प्राप्त समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम के निर्देशानुसार जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. चंद्र शेखर आजाद द्वारा मौके पर तत्काल पशुओं के लिए चारा और पीने के पानी की नियमित व्यवस्था शुरू की गई है।
साथ ही पशुओं की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कुछ मजदूरों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। यह पहल प्रशासन की संवेदनशील और जिम्मेदार छवि को दर्शाती है, जो न केवल नागरिकों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देती है, बल्कि पशुधन की सुरक्षा को भी गंभीरता से लेती है।