पूर्णिया

PURNIA NEWS : कृषि वैज्ञानिकों ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बताए फायदे

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड के कोयली सिमडा पूरब पंचायत के पैक्स प्रांगण में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया गया । इसमें कृषि वैज्ञानिकों ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सिंह ने किया । इस अवसर पर मौके पर पहुंचे इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक तुषार शेखर ने उपस्थित किसानों को नैनो युरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि डीएपी एवं यूरिया का जमीन में भुरकाव करने से उसकी अधिकांश मात्रा पौधों को फायदा नहीं पहुंचा पाता है, जबकि इसका तरल रूप में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी आया हुआ है ।

इसका उपयोग अगर छिडकाव के माध्यम से फसलों पर किया जाए, तो यह बेहतर परिणाम देता है । इसलिए किसान नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का प्रयोग करें तथा ज्यादा-से-ज्यादा लाभ पाएं । इसकी कीमत भी काफी कम है । इसके अलावा इफको कंपनी ने सभी किसानों को अमरूद का पौधा उपलब्ध कराया तथा कहा कि यह बेहतरीन किश्म का अमरूद है, इसे लगाएं तथा इसका स्वाद लें । अगर अच्छी उपज एवं स्वाद दे, तो वे इसकी खेती भी कर सकते हैं तथा अच्छी आमदनी भी कमा सकते हैं । मौके पर पैक्स प्रांगण में अमरूद के पौधे भी लगाए गए । इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सिंह, इफको कंपनी के कर्मचारी सुमित कुमार, उपेंद्र कुमार, किसान विनय कुमार सहित सैकडो की संख्या में किसान उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *