पूर्णिया

PURNIA NEWS : भवानीपुर के सभी आवास सहायक का हुआ तबादला

PURNIA NEWS : भवानीपुर प्रखंड में कार्यरत सभी छः आवास सहायकों का तबादला कर दिया गया है । भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी छः आवास सहायकों के साथ-साथ कार्यपालक सहायक, एकाउंटेंट का भी तबादला किया गया है । भवानीपुर में कार्यरत छः आवास सहायको में से दो को बीकोठी, एक को रुपौली, एक को बनमनखी एवं एक को धमदाहा भेजा गया है । एक साथ आवास योजना के समूचे टीम का भवानीपुर में तबादला पहली बार किया गया है ।

इसके अलावे भवानीपुर पंचायती राज के दोनों लेखापाल संतोष कुमार एवं रवि कुमार मेहता, कार्यपालक सहायक काजल रंजन एवं दोनों जेई का भी तबादला हो गया है । भवानीपुर बीडीओ श्री शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से निकले आदेश के अनुसार सबों का तबादला अन्यत्र किया गया है । उन्होंने बताया कि तबादले के बाद सबों को उनके नये स्थल पर निर्धारित समय पर योगदान करने के लिए कहा जा चुका है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *