MAHASHIVRATRI 2025 आनंद यादुका : महाशिवरात्रि को लेकर भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में शिव भक्तों के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लिया गया है । महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भवानीपुर में निकलने वाली भव्य झांकी एवं शिव बारात को लेकर बोलबम सेवा समिति भवानीपुर, श्रीराम सेवा संघ भवानीपुर के द्वारा सभी तैयारियाँ जोर शोर से किया गया है । शिव भक्तों ने बताया कि इस बर्ष अन्य बर्षो की अपेक्षा काफी भव्य और आकर्षक झांकी सहित शिव बारात निकाली जायेगी । शिव भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन मौके पर शिव नगर स्थित शिव मंदिर से बुधवार की सुबह भव्य झांकी निकाली जायेगी और रात्रि में आकर्षक शिव बारात निकाला जायेगा ।
वहीं दूसरी तरफ महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों को श्रद्धालुओं के द्वारा काफी भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाने का काम किया गया है । अकबरपुर स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर, बलिया स्थित सर्वजनिक शिव मंदिर, दुर्गापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर , प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि की सभी तैयारियां आयोजको के द्वारा काफी भव्य रूप से किया गया है । महाशिवरात्रि को लेकर समूचे प्रखंड क्षेत्र का माहौल आध्यत्मिक एवं भक्तिमय बना हुआ है ।
Leave a Reply