पूर्णिया

PURNIA NEWS : महागठबंधन के सभी दलों ने मिलकर किया चक्का जाम, घंटों रहा जाम का असर, यात्री रहे परेशान

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : मतदाता पुनर्वेक्षण का कार्य कराए जाने को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा भारत बंद के तहत पूरे प्रखंड में चक्का जाम का असर दिखा तथा इससे यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा । महिलाओं, छोटे-छोटे बच्चों, रोगियों को काफी परेशान होते देखा गया । कई घंटों तक यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा । इस चक्का जाम का महागठबंधन के सभी सहयोगी दल भाकपा माले, कांग्रेस, राजद, भाकपा सहित अन्य पार्टियां समर्थन में सडक पर उतर आयी थीं । थाना चैक से जानेवाली टीकापटी, भवानीपुर, मोहनपुर सडक पूरी तरह से फ्रिज्ड हो गया था । वाहनों की लंबी कतार तीनों ओर लगी हुई थी । इस दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण दस्ता के जवान सहित भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद थे । मौके पर सांसद पप्पू यादव के सांसद प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान, भाकपा माले के कामरेड चतुरी पासवान, राजद के अशोक मंडल आदि महागठबंधन के नेताओं ने मतदाता पुनर्वेक्षण का कार्य कराए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार नोटबंदी की गई थी, ठीक उसी प्रकार वोटबंदी की जा रही है ।

तब भी पूरे देश के लोगों को परशानी का सामना करना पडा था, आज भी वही स्थिति है । मतदाता पुनर्वेक्षण के कार्य से मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है । चुनाव आयोग कई तरह के दस्तावेज की मांग कर रहा है, जबकि सभी को पता है कि प्रदेश के गरीब मजदूर दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं, ऐसे में उनके द्वारा मतदाता पुनर्वेक्षण के लिए कोई भी कागजात या दस्तावेज जमा करना संभव नहीं दिख रहा है । उनके पास जन्मप्रमाण-पत्र, सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज उनके पास नहीं है । उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव हुआ, उसी के आधार पर विधानसभा चुनाव क्यों नहीं कराया जा रहा है, इसमें बदलाव क्यों किया जा रहा है । दूसरी ओर इतने बडे काम के लिए मात्र एक माह का समय का निर्धारण करना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है । उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि वह लोकसभा में जिस प्रकार मतदान हुआ है, उसी मतदाता कार्ड से वह चुनाव करवाए, ताकि किसी को परेशानी का सामना करना नहीं पडे । इस दौरान चुनाव आयोग की इस नीति के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फूटते दिखा । चक्का जाम से दिनभर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा । पुलिसबल भी किसी भी परिस्थिति के लिए तैनात दिखे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *