PURNIA NEWS : सडक दुर्घटना में घायल आंगनबाडी सेविका का इलाज के दौरान हुई मौत, क्षेत्र में शोक
PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड के विजय लालगंज पंचायत की सडक दुर्घटना में घायल सेविका का इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा हो गई है । खबर पाकर सेविका संघ की अध्यक्ष सहित सैकडो की संख्या में सेविका एवं शुभचिंतक उसके घर पर पहुंचकर पीडित परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की तथा उसके पार्थिव शरीर पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि देते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की । मौके पर शोक व्यक्त करते हुए संघ की अध्यक्षा अनिता कुमारी ने बताया कि मृतका सेविका रंजू देवी, पति सुशील राम, जो विजय गांव के हरिजनटोला के आंगनबाडी केंद्र संख्या 186 पर कार्यरत थी, अपने मायके सहरसा गई थी, इसी क्रम में यहां से खबर गई कि 16 जून को टीएचआर होना है, वह वहां से अपने पति के साथ बाइक से आनन-फानन में घर के लिए चली, वह कुछ ही दूर आगे गई होगी कि वह सडक दुर्घटना की शिकार हो गई ।
उसे तत्काल सहरसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु इलाज के दौरान ही उसकी शुक्रवार को मौत हो गई । उन्होंने सरकार से पीडित परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देते हुए, अनुकंपा के आधार पर उसके परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की मांग की है । वह अपने पीछे दो लडकों का भरापूरा परिवार छोड गई हैं । इस अवसर पर संघ की अध्यक्षा अनिता अनिता कुमारी, एलएस नीलम कुमारी, महेंद्र यादव, फूल कुमारी, रिंकी कुमारी, किरण कुमारी, राजप्रिया कुमारी, आरती कुमारी, रेणु कुमारी, सुलेखा कुमारी, शीला कुमारी सहित सैकडो की संख्या में सेविका एवं शुभचिंतक मौजूद थे ।