पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि जिले के विशिष्ट शिक्षकों को योगदान तिथि से अब तक वेतन नहीं मिला है, जबकि इसको लेकर शिक्षा विभाग को कई बार आवेदन दिया गया था।
मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुनः आवेदन देकर प्राण जनरेशन में तेजी लाने, वेतन निर्धारण करने और लंबित वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग की गई। उन्होंने जीओबी शिक्षकों के दिसंबर-जनवरी के वेतन, नियमित शिक्षकों के जनवरी वेतन, कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड प्रोन्नति, 45 शिक्षकों के जब्त वेतन, बीपीएससी शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि, सेवा पुस्तिका संधारण और मातृत्व अवकाश समेत सभी बकाया वेतन के भुगतान की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो बिहार शिक्षक एकता मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान घनानंद मंडल, राजीव रंजन भारती, अरुण आरुणि, राजाराम पासवान, अभिषेक पंकज, नीरज, पंकज जयसवाल, अरुणाभ मिश्रा, चंदन कुमार, राजेश शकील, संत कुमार और देव नरुत्तम कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।