PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : घुसर टीकापट्टी प्राथमिक कृषि साख समिति लिमिटेड में वार्षिक आम सभा मंगलवार को आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता धूसर टीकापट्टी पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी किया। इसमें मुख्य ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर (बीसीओ) कन्हैया चौधरी भी उपस्थित थे । समिति सदस्य एवम् किसानों को संबोधित करते हुए टैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केसरी ने बताया कि धूसर टीकापट्टी में समिति द्वारा जैविक उर्वरक, रासायनिक उर्वरक, तरल पदार्थ नैनो यूरिया, नैनों डीएपी आदि उपलब्ध कराया जाता है, इससे किसान लगातार लाभान्वित हो रहे हैं । इसके अलावा कृषि यंत्र, ट्रैक्टर, नई टेक्नोलॉजी आधारित लेंड लेजर, लेवलर आदि भी उपलब्ध है । उन्होंने किसानों से अपील की कि उन्हें खेती-बाड़ी से संबंधित जिस चीज की भी जरूरत हो, वह पैक्स से ले सकते हैं, यह हमेशा यहां उपलब्ध रहता है ।
बीसीओ कन्हैया चौधरी द्वारा किसान एवं समिति सदस्यों को वर्मी कंपोस्ट के विषय में विशेष जानकारी दी गई । इस सभा में मुख्य रूप से पैक्स प्रबंधक मनोज मंडल, पैक्स सहायक रिशव राज केशरी, मृत्युंजय मालाकार, मांगण मंडल, समिति सदस्य अनिल कुमार मंडल, सुमन कुमार, ममता कुमारी, भद्रेश्वर मंडल, किरण देवी, दिलीप मंडल, बलराम रजक, मणि कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन, संजय मंडल, किसान मुकेश कुमार मंडल,प्रदीप मंडल, प्रकाश मंडल, हरि मंडल,मुकुल केशरी, ऋतुराज कुमार,नवीन केशरी, संजीव पासवान आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |