पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया में बाढ़ से बचाव को लेकर 14 स्थलों पर कटाव रोधी कार्य संपन्न

PURNIA NEWS – संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्णिया जिले में बाढ़ पूर्व तैयारियों के तहत 14 स्थलों पर कटाव रोधी और तटबंध सुरक्षा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए हैं। महानंदा नदी के किनारे बैसा प्रखंड के असजा, शर्मा टोला, मथुआ टोली, चुनामारी सिरसी, पोखरिया, मरूआ साउथ टोला, मझवार और मालोपारा तेलंगा में यह कार्य किए गए। इसी नदी के किनारे अमौर प्रखंड के मलहाना और बैरबन्ना गांवों में भी कटाव रोधी कार्य पूरे किए गए। वहीं पश्चिम कंकई नदी के किनारे बैसा प्रखंड के हरिया, डुमरिया और मंगलपुर बलुटोल में भी कटाव निरोधक उपाय किए गए हैं।

जल संसाधन विभाग का उद्देश्य इन कार्यों के माध्यम से बाढ़ के दौरान संभावित कटाव को रोकना और तटवर्ती इलाकों के नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि आने वाले समय में भी संवेदनशील इलाकों में निरंतर निगरानी और आवश्यक कार्यवाही जारी रहेगी ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *