PURNIA NEWS : खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को लेकर सरकार के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा कलाकारों को ₹3000 प्रतिमाह पेंशन देने की योजना को कैबिनेट से मंजूरी दिलाना अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे बिहार के वरिष्ठ, आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी। लेशी सिंह ने कहा कि यह योजना राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले उन कलाकारों के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्होंने जीवन भर लोकसंस्कृति और परंपरा के संरक्षण में योगदान दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कलाकारों के मान-सम्मान को प्राथमिकता दी है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि उनकी भावनात्मक प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” लेशी सिंह ने यह भी कहा कि वे लगातार जनता के बीच रहकर जनहित की योजनाओं की जानकारी साझा करती हैं और सरकार द्वारा लिए गए जनकल्याणकारी फैसलों को हर तबके तक पहुंचाने का कार्य करती रहेंगी।