PURNIA NEWS : बनमनखी में जल जमाव की समस्या को लेकर एसडीओ ने की बैठक, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, के निर्देशानुसार सरकार की लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों को नियमित समीक्षा करने को कहा गया है। इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली जल जमाव की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बनमनखी को निर्देश दिया कि संभावित जल जमाव वाले स्थलों की शीघ्र पहचान कर वहां जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि बारिश के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।