PURNIA NEWS : पूर्णिया में रंगों और भावों से सजी बाल रंग यात्रा, ‘गोपी गवैया बाघा बजैया’ ने बच्चों को बांधा रंगमंच की डोर में
PURNIA NEWS : किलकारी बिहार बाल भवन की राज्यस्तरीय बाल रंग यात्रा के अंतर्गत 24 जुलाई 2025 को पूर्णिया में बाल नाटक “गोपी गवैया बाघा बजैया” का जीवंत मंचन हुआ। पटना बाल भवन की टीम द्वारा प्रस्तुत इस हास्य-व्यंग्यपूर्ण नाटक का निर्देशन प्रशिक्षक अभिषेक राज ने किया, जिसमें 18 बाल कलाकारों ने मंच पर दोस्ती, भरोसे और सहज जीवन के मूल्यों को रंगमंच की भाषा में खूबसूरती से पिरोया। मंचन से पहले कलाकारों का स्वागत पुष्प और तिलक से किया गया। स्काउट-गाइड भूमिका में सुधीर जी ने नेतृत्व किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रशिक्षकों व कर्मियों का अहम योगदान रहा।
प्रमंडल समन्वयक त्रिदीप शील ने कहा कि बाल रंग यात्रा का उद्देश्य राज्य भर के बाल भवनों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देना है। इस प्रस्तुति ने नाटक, संगीत और संवाद के माध्यम से बच्चों की सृजनात्मक शक्ति को मंच दिया। प्रस्तुति के दौरान सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय कलाप्रेमियों की उपस्थिति ने उत्साह और ऊर्जा को दोगुना कर दिया। अभिभावकों ने इस आयोजन को बच्चों के नेतृत्व, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास के विकास का सशक्त माध्यम बताया। बाल रंग यात्रा अब आगे भागलपुर (25 जुलाई), मुंगेर (26 जुलाई) और गया (27 जुलाई) की ओर अग्रसर है — जहां एक नई ऊर्जा, नई रंगभाषा और बच्चों की उड़ान आपका इंतज़ार कर रही है।