पूर्णिया

PURNIA NEWS : बैंक हड़ताल का पूर्णिया में व्यापक असर, सभी शाखाओं में ताले, श्रमिक नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

PURNIA NEWS : 09 जुलाई 2025 को ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) के आह्वान पर देशव्यापी बैंक हड़ताल के तहत पूर्णिया जिले के सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा, जबकि ATM सेवा चालू रही। केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ और कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय, लाइन बाजार में जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की गई।

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में बैंकों के निजीकरण पर रोक, पर्याप्त बहाली, नए श्रम कानूनों की वापसी और पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल रही। इस सफल हड़ताल में DGS अभिनाश गुप्ता, AGS स्वर्ण प्रिया, AGS गौतम कुमार, सुजीत सिंह, शायमल दास, मृतुंजय सहाय, आशीष आनंद समेत कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आम जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *