पूर्णिया

PURNIA NEWS : भवानीपुर में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बीडीओ ने दिलाई शपथ

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड में पंचायत उपचुनाव 2025 के अंतर्गत निर्वाचित वार्ड सदस्यों एवं पंचों को प्रखंड कार्यालय वेश्म में आयोजित समारोह में शपथ दिलाया गया । गुरुवार की दोपहर आयोजित इस कार्यक्रम में भवानीपुर के प्रशिक्षु बीडीओ विकाश कुमार ने सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का काम किया । सपथ लेनेवाले जनप्रतिनिधियों में बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य शशिकांत, ग्राम पंचायत श्रीपुर मिलिक वार्ड संख्या 2 के ग्राम कचहरी के पंच रोजीदा खातुन, ग्राम पंचायत सोनदीप मिलिक पंचायत के ग्राम कचहरी पंच बुधिया देवी, ग्राम पंचायत सोनमा के वार्ड संख्या 11 के ग्राम कचहरी पांच चम्पा देवी शामिल हैं ।

प्रशिक्षु बीडीओ विकाश कुमार ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के बाद बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर उनके लिए जनता की सेवा और पंचायत के विकास के लिए समर्पित होने का है । आपकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास होना चाहिए , मैं उम्मीद जताता हूं कि आप लोग प्राथमिकता के अनुसार क्षेत्र का विकास एवं न्याय प्रदान करेंगे । साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सभी प्रतिनिधि ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । मौके पर प्रधान लिपिक नीरज कुमार मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *