पूर्णिया

PURNIA NEWS : ऑटो चालक हत्याकांड का भवानीपुर पुलिस ने किया उद्भेदन , मुख्य हत्यारा गिरफ्तार

PURNIA NEWS, आनंद यादुका : शेखपुरा के ऑटो चालक सरफराज हत्याकांड का भवानीपुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है । भवानीपुर पुलिस ने ऑटो चालक सरफराज की निर्मम हत्या करनेवाले मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । हत्यारा जयचंद मंडल रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत महथवा चांप निवासी धनपति मंडल का पुत्र है । गिरफ्तार हत्यारा जयचंद कुमार मंडल भवानीपुर ब्लॉक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है । गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल ने ऑटो चालक की हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारे जयचंद कुमार मंडल के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

चोर के संदेह में ऑटो चालक की कर दिया गया था निर्मम हत्या :-

भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीते 12 जुलाई की रात्रि शेखपुरा निवासी मो० शहीद के पुत्र ऑटो चालक सरफराज की निर्मम हत्या कर दिया गया था । जिसका शव 13 जुलाई की सुबह महथवा चांप बिसहरी स्थान के नजदीक से बरामद किया गया था । इस हत्याकांड के उद्भेदन को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए इसका अनुसंधान थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा स्वयं किया जा रहा था । थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधान के द्वारा इस निर्मम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी और मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल ने पुलिस अधिकारी को बताया कि 12 जुलाई की संध्या वह भवानीपुर ब्लॉक परिसर में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर महथवा चांप गया था । उसने बताया कि 12 जुलाई की रात्रि लगभग एक बजे उसका चचेरा भाई शिवेन्द्र कुमार चोर-चोर का हल्ला मचा रहा था । हल्ला सुनकर जब वह अपने दरवाजे पर गया तो देखा कि एक युवक को काफी लोग चोर कहकर मार रहा था ।

जिसके बाद जयचंद भी उस युवक को चोर कहकर मारने लगा । महथवा चांप के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक मार लगने से ऑटो चालक सरफराज की लखनलाल मंडल के दरवाजे पर ही मौत हो गयी । जिसके बाद जयचंद मंडल अपने भाइयों के साथ मिलकर मृतक सरफराज के शव को उसके ही बाइक पर लादकर दुर्गापुर-भेलवा सड़क मार्ग पर बिसहरी स्थान के पास फेक दिया और उसकी बाइक को भी वहीं छोर दिया । पकड़े गए हत्यारे के स्वीकारोक्ति बयान पर भवानीपुर थाना में महथवा चांप गांव के 29 नामजद एवं 60-70 अज्ञात के बिरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ऑटो चालक सरफराज की हत्या चोर के संदेह पर महथवा चांप के लोगों के द्वारा किया गया था । उन्होंने बताया कि मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बांकी बचे अन्य सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *