पूर्णिया

PURNIA NEWS : बोलबम के नारों से गुंजायमान हुआ भवानीपुर, सेवा शिविर के लिए निकले दर्जनों श्रद्धालु

PURNIA NEWS : आनंद यादुका बोलबम एवं हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ भवानीपुर बाजार से दर्जनों सेवादार बाबाधाम के रास्ते मे लगाये जानेवाले सेवा शिविर के लिए बुधवार को प्रस्थान किये | सेवा शिविर में जाने से पूर्व सभी श्रद्धालु गेरुवा रंग के परिधानों में सज-धज कर समूचे बाजार में भ्रमण करते हुए बीभिन्न मंदिरों में देव दर्शन करने का काम किया । इसके उपरांत सभी श्रदालु देवघर जानेवाले कांवरिया रास्ते मे एक महीने चलनेवाले निःशुल्क कांवरिया शिविर के लिए प्रस्थान किये । बताते चलें कि बोलबम सेवा समिति भवानीपुर, धमदाहा, रुपौली एवं बिरौली के सदस्यों के द्वारा देवघर कांवरिया मार्ग में एक महीने के लिए निःशुल्क कांवरिया शिविर लगाया जा रहा है । बोलबम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि बांका जिले के सुइया बाजार से आगे घुटिया में एक महीने तक निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

बुधवार के अहले सुबह दर्जन भर वाहनों व गाजे बाजे के साथ निकले श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों के द्वारा काफी भव्य तरीके से विदा किया गया । श्रदालुओं ने बताया कि देवघर पैदल कांवड़िया मार्ग में लगाये जा रहे निःशुल्क शिविर में एक महीने तक कांवरियों के लिए निःशुल्क भोजन, चाय, शर्बत, चिकित्सा, पानी एवं ठहरने की व्यवस्था किया गया है । सभी सदस्यों ने बताया कि लगाये जा रहे निःशुल्क कांवरिया शिविर में कांवरियों के लिए महीने भर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है । इस दौरान जहां समूचे भवानीपुर बाजार का माहौल जहां भक्ति रंग में रंगा रहा । वहीं समूचा बाजार हर-हर महादेव और बोलबम के नारों से गुंजायमान बना रहा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *