PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के टीकापट्टी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया । इसका आयोजन 25 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगा । भूमि पूजन में शामिल मुखिया पति कालेश्वर मंडल ने बताया कि क्षेत्र में नैतिकता एवं आध्यात्मिकता को जगाने के लिए उनके पंचायत स्थित टीकापटी गांव में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है । इसमें हरिद्वार एवं कटिहार से गायत्री परिवार के महा पंडित इस यज्ञ को संपन्न करवाएंगे । इसके लिए भूमि पूजन उनके सहित गायत्री परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जा रहा है ।
भूमि पूजन के बाद इस महायज्ञ की तैयारी शुरू कर दी जाएगी । भूमिपूजन के समय विद्वान पंडितों द्वारा हवन कराया गया तथा गांयत्री मंत्र का मंत्रोच्चारण किया गया । इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । इसमें मुख्य रूप से गायत्री परिवार की सुनीता कुमारी, पुष्पा देवी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, सोनी देवी, समतुला देवी, शशिकला देवी, ललिता देवी सहित धूसर टीकापटी पंचायत के सभी गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।