PURNIA NEWS : 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर संपन्न हुआ भूमिपूजन

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के टीकापट्टी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया । इसका आयोजन 25 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगा । भूमि पूजन में शामिल मुखिया पति कालेश्वर मंडल ने बताया कि क्षेत्र में नैतिकता एवं आध्यात्मिकता को जगाने के लिए उनके पंचायत स्थित टीकापटी गांव में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है । इसमें हरिद्वार एवं कटिहार से गायत्री परिवार के महा पंडित इस यज्ञ को संपन्न करवाएंगे । इसके लिए भूमि पूजन उनके सहित गायत्री परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जा रहा है ।

भूमि पूजन के बाद इस महायज्ञ की तैयारी शुरू कर दी जाएगी । भूमिपूजन के समय विद्वान पंडितों द्वारा हवन कराया गया तथा गांयत्री मंत्र का मंत्रोच्चारण किया गया । इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । इसमें मुख्य रूप से गायत्री परिवार की सुनीता कुमारी, पुष्पा देवी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, सोनी देवी, समतुला देवी, शशिकला देवी, ललिता देवी सहित धूसर टीकापटी पंचायत के सभी गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर