पूर्णिया

PURNIA NEWS : मतदाता पुनरीक्षण सूची अपलोड में भारी गड़बड़ी – वोटरों का नाम व जन्मतिथि गलत अंकित

PURNIA NEWS,विमल किशोर : प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण सूची अपलोड करने में किस हद तक अनियमितता बरती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण प्रखंड के बरबट्टा पंचायत है जहां पंचायत मुखिया का ही नाम व जन्मतिथि गलत अपलोड कर पुनरीक्षण सूची धज्जिया उड़ाई गई है । पंचायत मुखिया का वास्तविक नाम अंग्रेजी में गुलाम अजहर है और जन्मतिथि 09-11- 1976 है जिसका प्रुफ आधार कार्ड, पेनकार्ड से मिलता है जबकि संशोधित मतदाता पूनरीक्षण सूची में गुलाम अजहर और जन्मतिथि 01- 01-1976 अंकित पाया गया है जिस पर पंचायत मुखिया गुलाम अजहर ने आपत्ति प्रकट की है।

उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण सूची अपलोड करने में उनकी पत्नी का भी नाम गलत अपलोड किया गया है।मुखिया गुलाम अजहर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपत्ति दर्ज कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने अपनी जिम्मेवारी से बचते हुए कहा है कि अमौर प्रखंड में संशोधित मतदाता पुनरीक्षण सूची अपलोड करने में त्रुटियों की शिकायत मिली है । वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जा रही है। विभागीय दिशा निर्देश पर इस पर अग्रतर कार्यवाई की जायेगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *