PURNIA NEWS : अमौर में बिहार बंद का दिखा जोरदार असर, महागठबंधन व अन्य दलों ने किया चक्का जाम
PURNIA NEWS,विमल किशोर : अमौर प्रखंड क्षेत्र में महागठबंधन पार्टी सहित एआईएमआईएम एवं अन्य पार्टी द्वारा आहूत बिहार बंद का असर अमौर में व्यापक दिखा।एस एच 99 सड़क में प्रत्येक चौक में टायर जलाकर बैरिकेड लगाकर चक्का जाम किया गया। एस एच 99 सड़क में सुबह 8:00 बजे से महागठबंधन पार्टी के विभिन्न कांग्रेस राजद एवं विआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बंद को सफल बनाने को लेकर प्रत्येक चौक चौराहा में सड़कों पर बेरिकेटिंग कर धरना दिया। अमौर थाना चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के नेतृत्व में स्टेट हाईवे 99 सड़क पर जाम कर दिया सड़क पर टायर जलाकर सरकार के विरुद्ध जमकर लगाए नारा।
धरना में कांग्रेस जिला महासचिव सिकंदर आलम उर्फ दारा, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष शादाब आलम, सांसद प्रतिनिधि हसीबुर रहमान, सेवा दल के मौलाना गुलाम रब्बानी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शाहनवाज अलम, आरजेडी नेता मुकर्रम हुसैन, मोहसिन आलम, विधानसभा महासचिव मुजफ्फर सहाब, अतीक जी, सोनू जी, मुन्ना जी एंव महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता एंव नेता जनता मौजूद रहे। राजद प्रखंड अध्यक्ष कमल यादव, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष सह नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शाहनवाज आलम मिन्नत खान शामिल हुए। पलसा चौक में जैन स्वराज पार्टी प्रखंड उपाध्यक्ष नकीर आलम, नागेश्वर राय, विआईपी पार्टी प्रखंड अध्यक्ष कमल नारायण चौधरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप चौधरी फकीर टोली चौक में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सा विधायक प्रत्याशी अफरोज आलम अस्पताल एआइएमआइएम विधायक प्रतिनिधि इंजीनियर आजम रब्बानी आप पार्टी विधायक प्रत्याशी भाई अबू कैस सहित ग्रामीण शामिल हुए ।