PURNIA NEWS : भाजपा नेता टनटन ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना
PURNIA NEWS : पटना स्थित आवास पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टनटन ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान टनटन ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में देश ने यह साबित किया है कि मजबूत नेतृत्व, साफ नीयत और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की नीति से भारत तेज़ी से आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां सिर्फ सत्ता में बने रहने की राजनीति करती हैं, वहीं भाजपा हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश को दिशा और दूरदृष्टि दी है, जिससे अब राजनीति में दीर्घकालिक सोच और संरचनात्मक सुधारों को प्राथमिकता मिल रही है।