PURNIA NEWS : महेन्द्रपुर और रानीपतरा में भाजपा मंडल बैठक, बुथ सशक्तिकरण और मतदाता सत्यापन पर दिया गया जोर
PURNIA NEWS : पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के महेन्द्रपुर और रानीपतरा में भाजपा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बुथ सशक्तिकरण और बीएलए-2 समेत कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। मंडल अध्यक्ष पानो देवी और मनोज गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यालय से आये बुथ प्रबंधक प्रितम कर्मकार ने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर मीटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भाजपा नेता नरेश साह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया, वहीं विधायक विजय खेमका ने “मेरा बुथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत हर कार्य को समय पर पूरा करने और चुनाव आयोग के मतदाता सत्यापन अभियान में BLO का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से फर्जी, मृतक, बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाताओं के नाम हटाए जा सकेंगे। विधायक ने मतदाताओं से अफवाहों से दूर रहकर सत्यापन फॉर्म भरने का आग्रह किया। इस दौरान पूर्णिया आर्ट गैलेरी में शुरू हुए विधानसभा स्तरीय मतदाता हेल्प डेस्क की भी जानकारी दी गई। बैठक में अवधेश साह, संजय मिश्रा, सुजित सिन्हा, डॉ. मनोज साह, अजय सिंह, मंगल पोद्दार, मीणा राजभर, बमबम झा, विमल मंडल, ऋषि पासवान सहित भाजपा के अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।