PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के बूथ नंबर 72 पर कार्यरत बीएलओ ने प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य सह हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शेख सद्दाम का मतदाता सूची फार्म जमा लेने के बदले फार दिया है । इसको लेकर शेख सद्दाम ने भवानीपुर बीडीओ को आवेदन दिया है । बीस सूत्री सदस्य शेख सद्दाम ने बताया कि वह मतदाता सूची पुनरीक्षण वाला फार्म जमा करवाने बीएलओ के पास गए थे । उन्होंने बताया कि बीएलओ उनसे फार्म लेकर उनके सामने ही फाड़ दिया ।
उसने बताया कि जब वह बीएलओ से फार्म फाड़ने का कारण पूछा तो वह उल्टे उसपर गुस्सा हो गया और उससे कहने लगा कि तुमको जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा । मामले को लेकर शेख सद्दाम ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह भवानीपुर बीडीओ को लिखित आवेदन दिया है । इस बावत भवानीपुर बीडीओ विकाश कुमार ने कहा कि बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है । उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर बीएलओ पर उचित कार्रवाई किया जायेगा ।