PURNIA NEWS : जलालगढ़ में बीएलओ प्रशिक्षण संपन्न, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
PURNIA NEWS : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और सहायक पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बीएलओ के लिए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में शनिवार को जलालगढ़ प्रखंड सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कसबा-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर पूर्णिया की देखरेख में एक व्यापक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
इसमें सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर और बीएलओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर आधारित कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई और स्पष्ट रूप से कहा गया कि सभी संबंधित कर्मी आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से संपन्न हो।