PURNIA NEWS : धमदाहा में बीएलओ प्रशिक्षण संपन्न, निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन पर दिया गया जोर
PURNIA NEWS : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बीएलओ के लिए तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें।
इसी क्रम में शनिवार को धमदाहा में अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा की देखरेख में विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर सुपरवाइजर और बीएलओ के लिए एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें,