PURNIA NEWS : बायसी में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ प्रशिक्षण, निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर दिया गया जोर
PURNIA NEWS : बायसी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बायसी प्रखंड सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने की। प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बीएलओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्ता टेस लाल सिंह बायसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।