PURNIA NEWS : प्रति बर्ष सावन महीने में सुल्तानगंज-देवघर पैदल काँवरिया पथ में संचालित होनेवाले निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर को लेकर बोलबम सेवा समिति भवानीपुर, धमदाहा एवं बिरौली का एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया | प्रखंड मुख्यालय के शिव नगर स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में आयोजित बैठक में निःशुल्क काँवरिया शिविर के संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया | बैठक में मौजूद बोलबम सेवा समिति के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से बताया की शिविर में पिछले बर्षों से अच्छा एवं ज्यादा सुविधा इस बार कावरियों को प्रदान किया जाएगा | बोलबम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया की सुइया बाजार से आगे घुटिया में भवानीपुर राजधाम निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है | जहां एक महीने तक पैदल कांवरियों के लिए खाना, स्वच्छ जल, ठहरने की व्यवस्था, मेडिकल, बिजली, स्नान सहित सभी प्रकार की सुविधा निःशुल्क प्रदान किया जाता है | बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने बताया की सेवा शिविर में डाक बम के लिए अलग से व्यवस्था किया जायेगा |
जिसको लेकर सावन महीने के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को ज्यादा संख्यां में सेवादार मौजूद रहेंगे | समिति के सदस्यों ने बताया की आगामी 11 जुलाई से 4 अगस्त तक सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर घुटिया में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जायेगा | ज्ञात हो कि सुल्तानगंज-देवघर पैदल कांवरिया मार्ग में प्रतिबर्ष धमदाहा, भवानीपुर एवं बिरौली के सहयोग से निःशुल्क कांवरिया सेवा शिवीर का आयोजन किया जाता है | बोलबम सेवा समिति भवानीपुर के द्वारा लगाये जानेवाले निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में भवानीपुर के दर्जनों लोग निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवा प्रदान करने का काम करते हैं | आयोजित बैठक में शिव परिवार भवानीपुर एवं बोलबम सेवा समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे |