PURNIA NEWS : अनुमंडल न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बुधवार को अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व संजीव कुमार ने मधुबनी कोइरी टोला निवासी अरविंद कुमार की खरीदी गई जमीन (खाता संख्या 602, खेसरा संख्या 308, रकबा 3 कट्ठा 10 धुर) पर मौके पर पहुंचकर दखल कब्जा दिलाया।
यह मामला वर्ष 2013 से लंबित था, जिसमें एसडीओ कोर्ट द्वारा धारा 107, 144 के तहत सुनवाई के बाद 145 में दखल कब्जा देने का आदेश पारित किया गया था।