पूर्णिया: PURNIA NEWS जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह निवर्तमान जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने 17 मार्च को असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया, जब वह बनमनखी प्रखंड के बोडारही निवासी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता श्यामल मंडल के घर पहुंचे। श्यामल मंडल बाबू जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्णिया जदयू के जिला उपाध्यक्ष और नौलखी पंचायत के पूर्व मुखिया रहे थे। इस अवसर पर पूर्णिया के विकास पुरुष, युवा नेता और पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्यामल मंडल उनके परिवार के अभिभावक थे और उनके निधन से समाज और राजनीति में भारी क्षति हुई है।
साथ ही जदयू के अन्य नेता भी शोक व्यक्त करने पहुंचे, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। इसी दौरान, शशि राज के निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिव जी गुप्ता के आवास पर भी शोक संवेदना व्यक्त की गई, जिसमें संतोष कुमार कुशवाहा, शंकर कुशवाहा और प्रदीप कुमार मेहता ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
Leave a Reply