पूर्णिया

PURNIA NEWS : मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ को लेकर भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ को लेकर भाकपा माले ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को विरोध मार्च निकाला तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को इससे होनेवाले हानि को लेकर जानकारी दी । इसका नेतृत्व जिला कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव कामरेड चतुरी पासवान, जिला कमिटी सह ऐपवा नेत्री कामरेड सुलेखा देवी ने संयुक्त रूप से किया । भाकपा माले नेता द्वय ने कहा कि मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलता रहेगा । अचानक चुनाव आयोग ने महज महीने भर में 26 जुलाई 2025 तक बिहार के आठ कडोड मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण का फैसला लिया है, जबकि हाल ही में विधानसभा चुनाव के मदेनजर, मतदाता सूची का फाइनल किया जा चूका था । उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि इसमें आधारकार्ड, राशनकार्ड, मनरेगा कार्ड जैसे सहज उपलब्ध दस्तावेजों से इतर ऐसे दस्तावेज मांगे गए हैं, जो आमतौर पर गरीबों के पास नहीं होते हैं । कुछ दस्तावेज ऐसे होते हैं, जिन्हें इतने कम समय में सरकार से हाशिल करना संभव नहीं है । यह ऐसी परिस्थिति में हो रहा है, जब बर्षा, बाढ व सघन खेती का समय है । बिहार से रोजी-रोटी तलाश में कडोडा लोग राज्य से बाहर हैं । नोटबंदी की तरह ही यह वोटबंदी है । यह गरीबों के वोट देने के संविधान से हाशिल अधिकार को छीनने की साजिश है ।

गरीबों के अधिकार पर हो रहे इतने बडे हमले के समय उनका वोट हथियान को भाजपा-जदयू और यहां तक कि दलितों की पार्टी कहनेवाली लोजपा-हम जैसी पार्टियां भी चुप्पी साधे हुए है, जो किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करती है । दरअसल गरीबों के नाम वोटरलिस्ट से काटकर येन-केन-प्रकारेन विधानसभा चुनाव जीतने की एनडीए की साजिश है । कुछ इसी को लेकर भाकपा माले इस अभियान को 31 जुलाई तक चलाएगी तथा जगह-जगह बैठक, नुक्कड सभा, ग्रामसभा करते हुए वेलोग आयोग से इस गहन पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को वापस लेने की मांग करते है। । इस अवसर पर कामरेड संगीता देवी, कामरेड अनुपलाल बेसरा, कामरेड सीता देवी, कामरेड शिवलाल टुडू, कामरेड सूरज कुमार, कामरेड गोपाल राम, कामरेड छोटू कुमार ऋषिदेव, भिखारी शर्मा, कामरेड संगीता मुरमु, डब्लु टुडू, कामरेड सबिना खातून, कामरेड मो गनौरी सहित सैकडो की संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *