PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : रूपौली, पूरे प्रखंड में पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में सोमवारी व्रतधारी महिलाओं की भारी भीड देखी गयी, साथही यहां से सैकडो की संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम जलाभिषेक के लिए रवाना हुए । सभी श्रद्धालुों ने शिवमंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया । हर ओर हर-हर महादेव का उदघोष से परिक्षेत्र भक्तिमय बन गया है ।
प्रंखड के तथा जिला के सबसे बडा टीकापट्टी का श्विाला, जो नर्मदेश्रनाथ धाम के नाम से जाना जाता हैं सहित सभी शिवालयों रूपौली, बिरौली, ग्वालपाडा, बहदूरा, पिपरा, मोहनपुर आदि शिवालयों में महिलाओं , बच्चियों आदि की काफी भीड देखी गयी । सुबह से सोमवारी व्रतधारी महिलाएं, बच्चियां शिवलिंग पर जलाभिषेक करते देखी गयीं । यहां मेला का भी माहौल रहा ।