PURNIA NEWS : साइबर ठगी का पर्दाफाश – अमेजन QR कोड की आड़ में सिम पोर्ट कर करते थे धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
PURNIA NEWS : झारखंड साइबर सेल की सूचना पर सक्रिय हुई पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा किया है। अमेजन कंपनी का QR कोड दुकान में लगाने के नाम पर लोगों के सिम पोर्ट कर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है। झारखंड राज्य के साहेबगंज जिले के राजमहल थाना में दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी शाखा व साइबर थाना की संयुक्त SIT का गठन हुआ, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना अंतर्गत कुशवाहा वाटिका, इशाचक के निवासी बिट्टू कुमार और नितीश कुमार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने अमेजन कंपनी के 43 फर्जी QR कोड पोस्टर, ₹51,740 नकद, स्कैनर, स्पीकर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सिम पोर्ट कर ठगी की रकम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और रत्नाकर बैंक के खातों में भेजते थे, जिन पर क्रमशः 22,000 और 29,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। इनके खिलाफ झारखंड में दर्ज प्राथमिकी के मोबाइल नंबर और बैंक खाते पूर्णिया में बरामद साक्ष्यों से मेल खाते हैं। दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। छापेमारी टीम में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक गीतांजली सिंह, दिव्य प्रकाश, सौरभ कुमार और सशस्त्र बल शामिल रहे। पुलिस द्वारा सभी बरामद सामग्रियों को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।