PURNIA NEWS डगरुआ प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग तेज, प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
PURNIA NEWS : वर्षों से डिग्री कॉलेज की बाट जोह रहे डगरुआ प्रखंड के लोगों ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। प्रखंड के इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल को डिग्री कॉलेज का दर्जा देने की मांग को लेकर इसराइल आजाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अंशुल कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डगरुआ प्रखंड की 18 पंचायतों की बड़ी आबादी के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 15–20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे न केवल शैक्षणिक असुविधा होती है बल्कि कई बार पढ़ाई भी बाधित होती है।
प्रस्तावित कॉलेज के सचिव इसराइल आजाद ने बताया कि कॉलेज निर्माण के लिए चार एकड़ 30 डिसमिल ज़मीन पहले से ही राजपाल के नाम से रजिस्टर्ड है, साथ ही 16 कमरों का भवन, खेल मैदान और चारों ओर से सुरक्षित बाउंड्री भी उपलब्ध है। डगरुआ प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कॉलेज की स्थापना से न सिर्फ शिक्षा की सुविधा बढ़ेगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।