पूर्णिया

PURNIA NEWS : रामकृष्ण मिशन आश्रम, पूर्णिया में गुरु पूर्णिमा पर भक्त मिलन समारोह आयोजित, विधायक विजय खेमका रहे मुख्य अतिथि

PURNIA NEWS : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, पूर्णिया में भक्ति, श्रद्धा और समर्पण से परिपूर्ण भक्त मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रेरणास्रोत बताते हुए युवाओं को आत्मबल, राष्ट्रभक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने आश्रम परिसर में सत्संग, सेवा और शिक्षा के लिए नव निर्मित भवन की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विधायक ने आश्रम प्रमुख स्वामी जीतेन्द्र नंद जी के नेतृत्व, संयम और सेवा भावना की सराहना की और उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया। समारोह में मिशन समिति के सदस्य, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे, जहां आश्रम के विस्तार और सेवा गतिविधियों को लेकर सामूहिक विचार-विमर्श हुआ। विधायक ने इस अवसर को रामकृष्ण मिशन की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *