PURNIA NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर धमदाहा में तेज़ी, मतदाताओं से प्रपत्र शीघ्र जमा करने की अपील
PURNIA NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्यों की प्रगति को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है, जिसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाए।
इसी क्रम में धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मतदाताओं के बीच प्रपत्र ‘सी’ वितरित किया गया और लोगों से अपील की गई कि वे इसे शीघ्रता से भरकर जमा करें, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।