PURNIA NEWS : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सामूहिक हत्याकांड पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई
PURNIA NEWS,विधि संवाददाता: पूर्णिया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टेटगामा, रानीपतरा में विभत्स सामूहिक हत्याकांड में मारे गए सभी पाँच मृतकों के परिजन से मिलने हेतु कन्हैया जी चौधरी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया के निर्देशानुसार सुनिल कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मिलने, स्थल निरीक्षण एवं जींच हेतु टेटगामा, रानीपतरा गये एवं पीडित परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया एवं घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं पीड़ित पक्षकारों को बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत विधिक लाभ एव विधिक सहायता दिये जाने हेतु कन्हैया जी चौधरी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, असैनिक शल्य चिकित्सक एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियों के साथ अतिआवश्यक बैठक आहूत की गयी एवं यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को पीड़ित प्रतिकर स्कीम (जिला अपराध क्षति प्रतिकर बोर्ड) के तहत प्रतिकर दिये जाने का निर्णय लिया गया।