PURNIA NEWS : बायसी में जिलाधिकारी ने आपदा केंद्र का किया निरीक्षण, SDRF को दिए आवश्यक निर्देश
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने शनिवार को बायसी अनुमंडल क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बायसी अंचल स्थित आपदा केंद्र का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम से बातचीत की और आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आपदा से संबंधित कार्यों में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता और प्रभावी समन्वय के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन, भूमि सुधार उपसमाहर्ता तेस लाल सिंह बायसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया।