पूर्णिया

PURNIA NEWS : मोहर्रम के दौरान डीजे पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध – एसडीपीओ

PURNIA NEWS, विमल किशोर : थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल निरीक्षक मो इरशाद ने किया।बीडीओ रनजीत कुमार सिंह,थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन राय ने संयुक्त रूप से नेतृत्व की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बायसी अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन एवं एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डे शामिल हुए। सर्वप्रथम मुस्लिम सामुदाय के लोगों को मोहर्रम पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। बायसी अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन एवं एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डे ने बताया कि चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।ताजिया जुलूस और खेल के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। त्योहार के कारण किसी को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही अगर कही कोई दिक्कत आ रही हो तो तुरंत इसकी सूचना प्रशाशन को दे। बीडीओ रनजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सीओ कृष्ण मोहन राय ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

रात में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं होगा। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। भ्रामक पोस्ट का तुरंत खंडन किया जाएगा। ताजिया की ऊंचाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ऊंचा ताजिया बिजली के तारों से टकरा सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही कहा कि सभी जगह पर जनप्रतिधियों से अनुरोध किया है कि अपने अपने क्षेत्र में रहकर जुलूस में निगरानी रखे।वही सभी अखाड़ा कमेटी को लाइसेंस लेना भी अनिवार्य है। साथ ही कहा कि मोहर्रम भाईचारे और आपसी सौहार्द का त्योहार है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी , नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शाहनवाज आलम, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष गुलाम अजहर, नियाज अहमद, सज्जाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा उर्फ छोटकू झा, इनायत हुसैन, मुख्तार आलम,तनवीर आलम, पंचायत समिति गण एवं पुलिस बल सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *