PURNIA NEWS : ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में गति लाने को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और जनोन्मुखी बनाने के तहत विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति और उपलब्धियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में महानंदा सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि चल रहे निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए और बाढ़ पूर्व सभी सड़कों की मरम्मत कार्य को सौ फीसदी गुणवत्ता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात एवं आवागमन में कोई बाधा न हो।