PURNIA NEWS अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत और जनहितैषी बनाने की दिशा में लगातार विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है । इसी क्रम में महानंदा सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा की।
बैठक के दौरान डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें और शिक्षा एवं विकास के क्षेत्र में उन्हें समुचित अवसर प्राप्त हो।