PURNIA NEWS : डीएम ने श्रीनगर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण, त्रुटिरहित व समयपूर्व निष्पादन का निर्देश
PURNIA NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी पूर्णिया, अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्य को पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने हेतु लगातार क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कसबा विधानसभा क्षेत्र के श्रीनगर प्रखंड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया, जहां बीएलओ, पर्यवेक्षक तथा संबंधित कर्मियों द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग की प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ से पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली और मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों की जांच की।
उन्होंने वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों की शुद्धता की जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को #SIR2025 के अंतर्गत कार्य को बिना त्रुटि के निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
#ECI #विशेष_गहन_पुनरीक्षण