पूर्णिया

PURNIA NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, त्रुटिरहित व समयबद्ध पूर्णता का निर्देश

PURNIA NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम पूर्णिया अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को पारदर्शी, त्रुटिरहित और समयबद्ध ढंग से पूरा कराने के उद्देश्य से लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कसबा एवं धमदाहा विधानसभा अंतर्गत के० नगर प्रखंड में कैंप मोड में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया, जहां बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं संबंधित कर्मियों द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग की प्रक्रिया का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ से पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली और अपलोड की गई गणना प्रपत्रों की गहन जांच भी की। साथ ही वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों का संग्रहण करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि वे पूरी तरह त्रुटिरहित हों। उन्होंने सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि #SIR2025 के कार्य को शुद्धता के साथ निर्धारित समयसीमा से पूर्व हर हाल में पूरा किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *