PURNIA NEWS : राजस्व कार्यों की समीक्षा में डीएम सख्त, दाखिल-खारिज व परिमार्जन के त्वरित निष्पादन का निर्देश
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, जमाबंदी आधार सीडिंग और लगान निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई।
डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर राजस्व सेवाओं का लाभ मिल सके।