PURNIA NEWS : 12 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, उपभोक्ताओं से आवश्यक प्रबंध करने की अपील
PURNIA NEWS : सभी संबंधित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12 जुलाई (शनिवार) को 33 केवी सर्किट हाउस फीडर में पेड़ों की डाल काट-छांट के कार्य के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस कारण सर्किट हाउस पीएसएस से जुड़े 11 केवी मधुबनी, जीवन ज्योति, कॉलेज, डीआईजी और सर्किट हाउस फीडर की विद्युत आपूर्ति इस अवधि में बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
मधुबनी, मधुबनी बाजार, काली टोला, मुर्गी फार्म, प्रताप नगर, राजेन्द्र नगर, मंझेली चौक, जनता चौक, ध्रुव उद्यान, हनुमान बाग, विद्यापति नगर, जीवन ज्योति, चुन्नी उरांव चौक, खैरूगंज, पूर्णिया कॉलेज, लॉ कॉलेज, हवाई अड्डा, डीआईजी मोड़, भूतनाथ मंदिर, प्रभात कॉलोनी, बच्चा जेल, यूरोपियन कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार पूर्व से आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।