PURNIA NEWS : तीन महीने तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैम्पेन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
PURNIA NEWS,विधि संवाददाता : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के कार्यकमानुसार एवं विहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा 01 जुलाई 2025 से 3 महीने का राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के मध्यस्थता केन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया में किया जा रहा है। राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैम्पेन के सफल आयोजन हेतु 07 जुलाई 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-15 सह समन्वयक जिला मध्यस्थता केन्द्र धर्मेन्द्र सिंह, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुनील कुमार की उपस्थिति में सभी मध्यस्थतों एवं सुपवाईजरी कमिटि एवं गवर्निंग कमिटि के सदस्यों यथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिव सुमन जी प्रकाश, सरकारी अधिवक्ता, लोक अभियोजक एवं अन्य के साथ बैठक आहुत की गयी।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सह अध्यक्ष जिला मध्यस्थता केन्द्र पूर्णिया राकेश कुमार द्वारा उक्त राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैम्पेन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यह मध्यस्थता कैम्पेन एक विशेष मध्यस्थता कैम्पेन है, जिसमें वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, वाणिज्यिक विवाद, सर्विस के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, ऋण वसूली संबंधित मामले, बंटवारा वाद, निष्कासन वाद, भू-अधिग्रहण के मामले एवं अन्य दीवानी वादों को सम्मिलित किया गया है। यह भी बताया गया कि पक्षकार यदि इस मंच का उपयोग करते हैं, तो वे बिना खर्च अपने वादों को शीघ्र हीं निष्पादन करा सकते हैं। यह ऐसा मंच है जहाँ दोनों पक्षकार मध्यस्थ के बीच बैठकर आपसी सहमति से अपने वाद का निष्पादन स्वयं पक्षकार कर सकते हैं। इसके अन्तर्गत जटिल न्यायिक प्रक्रिया एवं वाद खर्चों से पक्षकारों को मुक्ति भी मिलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस विशेष कैम्पेन को सफल बनाने हेतु पूर्णिया के आम नागरिकों तथा सभी संबंधित हितधारक से अपील करता है।