पूर्णिया

PURNIA NEWS : शांतिनिकेतन की अनुभूति पूर्णिया में – विश्व भारती की छात्राओं का किलकारी में सात दिवसीय शोध एवं रचनात्मक अनुभव

PURNIA NEWS : विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन से इंटर्नशिप के लिए आई छात्राएं अद्रिजा गुहा और पूनम दास ने किलकारी, पूर्णिया में सात दिवसीय रिसर्च एवं रचनात्मक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया। इनके शोध का विषय था— “एक छत के नीचे बाल भवन में संचालित विभिन्न गतिविधियों की गुणवत्ता, समस्याएं एवं समाधान”। इस दौरान इन्होंने चार बच्चों पर केस स्टडी भी की और पूरे कार्य का डॉक्यूमेंटेशन कार्यालय को समर्पित किया। अद्रिजा गुहा, जो हिंदी भवन के साथ-साथ कला भवन में टेक्सटाइल और स्कल्पचर की छात्रा हैं, उन्होंने बच्चों को बाटिक पेंटिंग और प्रिंटिंग की विधा सिखाई। वहीं पूनम दास, जो हिंदी भवन के अलावा संगीत भवन से जुड़ी हैं और रविंद्र नृत्य व मणिपुरी नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं, उन्होंने बच्चों को मणिपुरी नृत्य शैली से परिचय कराया और रविंद्र नृत्य पर आधारित एक प्रोडक्शन तैयार करवाया।

इन दोनों रचनात्मक कार्यशालाओं में किलकारी पूर्णिया के नृत्य प्रशिक्षक अजय कुमार मंडल और चित्रकला प्रशिक्षिका टिंकी कुमारी ने सक्रिय सहयोग किया। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि दोनों छात्राओं का यह बिहार में पहला आगमन था और वे किलकारी, पूर्णिया की कार्यशैली, वातावरण और गतिविधियों से अत्यंत प्रभावित हुईं। उन्होंने इसे “शांतिनिकेतन से बाहर शांतिनिकेतन जैसा अनुभव” बताया और कहा कि यहां की ऊर्जा, सादगी और रचनात्मकता ने उन्हें अपने विश्वविद्यालय की याद दिला दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *