पूर्णिया

PURNIA NEWS : एफआरएस में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाएं एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं सम्मानित, डीपीओ पूर्णिया ने बढ़ाया हौसला

PURNIA NEWS : बायसी प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें एफआरएस (Family Ration Survey) में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली 20 आंगनबाड़ी सेविकाओं और जिले में एफआरएस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली चार महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता सह डीपीओ आईसीडीएस, पूर्णिया के कर-कमलों से प्रदान किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री डेजी रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समाज के नन्हे बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा की आधारशिला हैं। उन्होंने सभी कर्मियों को पारदर्शिता और निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते रहने की प्रेरणा दी, ताकि अन्य कर्मी भी इससे सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित सेविकाओं एवं पर्यवेक्षिकाओं को भविष्य में भी इसी तरह लक्ष्य प्राप्त करते हुए विभागीय निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *