PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी गांव में शनिवार की रात्रि डिहवास की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया । देर रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे दो पक्षों के बीच हुए झड़प में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । दो पक्षों के बीच हुए झड़प की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने का प्रयास किया , परन्तु दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रुपौली, बलिया एवं अकबरपुर थाना की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया । जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों पक्षो के सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सको के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया ।
वहीं इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज करते हुए भवानीपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से छः महिला सहित 25 अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को भवानीपुर पुलिस ने जिला मुख्यालय से पुलिस बस मंगवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बड़हरी में दो पक्षो के बीच हुए विवाद में 25 अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।