PURNIA NEWS : मोहर्रम को लेकर अमौर में फ्लैग मार्च, एसडीपीओ ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की
PURNIA NEWS,विमल किशोर : मोहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से अमौर थाना क्षेत्र में शनिवार को व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ बायसी जितेंद्र पांडे ने किया, जिसमें पुलिस अंचल निरीक्षक, अमौर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
फ्लैग मार्च अमौर थाना चौक से शुरू होकर पलसा चौक, बालूगंज चौक, काली भाषा चौक, भौकरी, दारीपुर चौक, बड़ा ईदगाह बाजार, मच्छटटा बाजार, अस्पताल चौक, हलालपुर, गेरुआ चौक, खरहिया बाजार, विष्णुपुर चौक, सहन गांव, पिपरा, धुरपैली होते हुए दलमालपुर चौक पहुंचा। इसके बाद एगच्छिया चौक और गेरुआ चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।
एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे मोहर्रम पर्व को शांति, संयम और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जुलूस के दौरान डीजे के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने जानकारी दी कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती की गई है।